गंगापार, मार्च 10 -- आबकारी व मांडा पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में होली की तैयारी में बन रहे 50 लीटर अवैध देसी शराब और पांच क्विंटल लहन बरामद किया। इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह ने मांडा थाने के दरोगा चंद्र पाल सिंह व योगेश यादव तथा आबकारी इंस्पेक्टर आयुष राय व प्रवीण कुमार की टीम के साथ मांडा थाना क्षेत्र के कूदर, पियरी, दिघिया और बामपुर सोनकर बस्ती में दबिश देकर होली की तैयारी में अवैध शराब बनाने के लिए रखे पांच क्विंटल लहन और 50 लीटर अवैध शराब बरामद किया। लहन की वीडियोग्राफी कर पुलिस ने नष्ट किया और 50 लीटर शराब थाने लाकर लिखा पढ़ी की। इस दौरान शराब बनाने वाले फरार हो गये। पुलिस व आबकारी टीम की इस कार्रवाई से अन्य उन गांवों में हड़कंप मचा हुआ है, जहाँ कुटीर उद्योग की तरह बारहमासी अवैध शराब निर्माण का काम होता है। छापेमारी के द...