मिर्जापुर, अप्रैल 24 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय ब्लॉक सभागार में खंड विकास अधिकारी विजय शंकर त्रिपाठी की उपस्थिति में पंचायती राज दिवस पर गुरुवार को ब्लॉक सभागार में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को कर्मचारियों,ग्रामीणों के साथ देखा । स्वच्छता पर आधारित पीएम ने अपने संबोधन को स्वच्छता को जीवन में अपनाने की सलालह दी। साथ ही सुरेश, फुलवासी, अश्वनी,गीता, मिट्ठू ,संजू, सीताराम सहित अवास के 50 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया गया। हलिया ग्राम में प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ के नेतृत्व में बाजार में पोस्टर बैनर के साथ चक्रमण कर साफ-सफाई की। रास्ते में फेंके गए कूड़ा-कचरे को प्लास्टिक बोरियों में एकत्रितकर पंचायती राज दिवस मनाया गया। इसी तरह गोरगी गांव में रमेश मौर्य की अगुवाई में पंचायत राज दिवस मनाया गया। इस मौके पर ...