दरभंगा, जनवरी 28 -- दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान राजन सिंह की पत्नी अनीशा कुमारी (27) के रूप में हुई है। मृतका के भाई रौशन कुमार ने विश्वविद्यालय थाने में आवेदन देकर अपने बहनोई और ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उनकी बहन की हत्या का आरोप लगाया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम से जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में रौशन कुमार ने बताया कि उन्हें किसी माध्यम से सूचना मिली कि उनकी बहन अनीशा कुमारी की अचानक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही उन्होंने समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी स्थित अपने घर से ही स्थानीय थाने को फोन कर जानकारी दी। इसके बाद वे...