मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- मिर्जापुर। विंध्याचल पुलिस ने दूधनाथ तिराहे के पास से शुक्रवार सुबह दो गांजा तस्कर को धर दबोचा, जबकि गिरोह का मुख्य सरगना मौके से भाग निकला। तस्करों के पास से पुलिस ने पचास लाख रुपये का गांजा बरामद किया, जो मध्य प्रदेश से प्रयागराज लेकर जा रहे थे। पुलिस लाइन स्थित सभागार में सीओ सिटी विवेक जावला ने प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। सीओ सिटी ने बताया कि विंध्याचल कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय को सुबह पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ओझला पुल दूधनाथ तिराहे के पास कुछ लोग मौजूद हैं। वाहन के अंदर बोरे में कुछ सामान रखे हुए हैं। सूचना पर विंध्याचल कोतवाल मय हमराही संग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से दो व्यक्तियों को धर दबोचा। दोनों वाहन की तलाशी ली तो बोरे में गांजा बरामद हुआ। पुलिस दोनों वाहन और तस्करों को थाने ले आई।...