बलरामपुर, नवम्बर 18 -- बलरामपुर संवाददाता। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए खादी ग्राम उद्योग विभाग से संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण उपलब्ध करा रहा है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के युवा योजना का लाभ ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी रोशन लाल पुष्कर ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण युवाओं को अधिकतम 50 लाख व शहरी युवाओं को 20 लख रुपए तक ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। लाभार्थियों को परियोजना लागत का पांच प्रतिशत अंशदान स्वयं वहन करना होगा। श्री पुष्कर ने बताया कि चालू वर्ष में अनुसूचित जाति के लिए चार इकाइयों में 14 करोड़ 88 लाख व अनुसूचित जनजाति के दो इकाइयों के लिए 7 करोड़ 44 लाख रुपए का लक्ष्य विभाग को मिला है। योजना का लाभ पाने के लिए युवा विभाग के पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...