मिर्जापुर, अक्टूबर 18 -- अहरौरा। न्याय पंचायत मदापुर डकही की न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता यूपीएस धुरियां के परिसर में शुक्रवार को आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जमालपुर देवमणि पांडेय ने शुरू कराया । प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 50 मीटर एवं 100 मीटर में प्रकाश, 200मीटर में सुजीत याद और 400मीटर में शिवम प्रथम रहे। पीएस बालिका वर्ग के 50 मीटर में शबनम, 100मीटर में पायल, 200,400मीटर और लंबी कूद में आकृति विश्वकर्मा ने बाजी मारी। यूपीएस बालक वर्ग 100,200मीटर में गुड्डू, 400मीटर में शैलेश, 600 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद में सोनू यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं डिस्कस प्रक्षेप व गोला प्रक्षेप में शैलेश श्रीवास्तव अव्वल रहे। इसी तरह यूपीएस बालिका के 100मीटर,लंबी कूद व गोला प्रक्षे...