सिमडेगा, नवम्बर 20 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखड के मालसाड़ा में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ मरीनमय ससमल द्वारा 50 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। डॉ मरीनमय ससमल ने 100 पपीता एवं औषधीय पौधों का वितरण ग्रामीणों के बीच किया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षक सुषमा टेटे ने लोगों को योगा के प्रति जागरूक किया। साथ ही प्रतिदिन योगा करने के लिए प्रेरित किया। मौके पर सहिया दीदी ललिता देवी सहित कई अन्य लोग मौजूद थे। इधर ठेठईटांगर प्रखंड के जोराम में भी आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां डॉक्टर एहसान फतिमा के द्वारा 71 मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा दिया गया। मौके पर 100 से भी अधिक एलोवेरा, तुलसी आदि औषधीय पौधों का वितरण किया गया। मौके पर योगा प्रशिक्ष...