बरेली, अक्टूबर 27 -- एक तरफ खाद को लेकर किसान परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ उर्वरक की कालाबाजारी चल रही है। देवरनियां इलाके में दो लोगों के यहां से उर्वरक की कालाबाजारी पकड़ी गई है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिला कृषि अधिकारी श्रतुषा तिवारी ने देवरनियां थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा कि 24 अक्तूबर को थाना देवरनियां के उप निरीक्षक ने उन्हें सूचित किया कि एक वाहन में 50 बैग डीएपी भरा है। जिसे थाना परिसर में रखा गया है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि उन्होंने अपने प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार रिछा (दमखोदा) एवं प्रवर्तन दल को थाना देवरनियां भेजा, जिन्होंने वाहन चालक शफात अली पुत्र शेराशाह निवासी ग्राम सलान नगला, डाकखाना वठिया, विकास खण्ड शेरगढ़ जनपद बरेली और इमरान अली पुत्र हसन अली निवासी देवरनियां विकास खंड रिछा (दमखोदा) जनपद बरे...