वाराणसी, दिसम्बर 14 -- वाराणसी। क्युरीटिका फाउंडेशन अस्सी के द्वारा दशहरे पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में देवी दुर्गा के स्वरूपों का प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को रविवार को सम्मानित किया गया। गैलरी में आयोजित समारोह में 50 बाल कलाकारों को ब्रजनंदन सिंह राणा स्मृति बाल कला सम्मान दिया गया। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि ज्ञान सागर विद्यामंदिर और जूनियर कॉलेज मुंबई के निदेशक सुरेंद्र प्रताप सिंह और कला शिक्षक पंकज शर्मा रहे। इस मौके पर कलासृष्टि के अध्यक्ष डॉ. प्रेमनारायण सिंह, राजेश कुमार सिंह, विपिनचंद्र पांडेय, गीतकार चंद्रशेखर गोस्वामी, योगेश अग्रवाल शामिल रहे। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ. शशिकांत नाग ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...