पीलीभीत, दिसम्बर 13 -- दियोरिया कला। बिजली उपभोक्ताओं को बकाया बिल में राहत देने के लिए गांव गांव शिविर लगाकर बकाया बिल जमा कराए जा रहे हैं। शुक्रवार को गांव किशनपुर में बिजली बिल राहत शिविर का आयोजन किया गया। एसडीओ जगदीश सिंह ने बताया कि राहत शिविर का पहला चरण एक दिसंबर से शुरू होकर 31 दिसंबर तक चलेगा। इस अवधि में गांव गांव जाकर बिजली बिल बकाएदारों को राहत देने के लिए राहत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। दियोरिया उपकेंद्र पर राहत शिविर में 50 बिजली बिल बकाएदारों ने अपना बकाया बिल जमा किया। राहत शिविर में 1.80 हजार रुपए का राजस्व जमा किया गया। उपकेंद्र पर आयोजित राहत शिविर में एसडीओ जगदीश सिंह जेई लक्ष्मी कांत टीजीटू कुलदीप सहित समस्त संविदा कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...