बदायूं, सितम्बर 22 -- जिले में दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए मसूर का बीज किसानों को अनुदान पर उपलब्ध कराया जाएगा। कृषि विभाग की ओर से मसूर के बीज की डिमांड मुख्यालय पर कर दी गयी है। किसानों के लिए कुल मूल्य पर 50 फीसदी अनुदान दिया जायेगा। जिले में किसान करीब 60 हजार हेक्टेयर पर मसूर की खेती करते हैं। कृषि विभाग ने रबी की सीजन में किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली है। रबी की सीजन में किसानों को गेहूं के अलावा मसूर का बीज भी अनुदान पर उपलब्ध कराया जायेगा। मसूर पर अनुदान देने की वजह दलहन की खेती को बढ़ावा देना है। अनुदान का लाभ कृषि विभाग में पंजीकृत किसानों को ही मिलेगा। अगर किसान का पहले से पंजीकरण नहीं है तो वह खतौनी, आधार कार्ड, एक मोबाइल नंबर राजकीय कृषि बीज भंडार गृह पर देकर भी तुरंत पंजीकरण करा सकेंगे। डीडी कृ...