बगहा, जुलाई 3 -- बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। गन्ना किसानों को 50 फीसदी अनुदान पर जैविक खाद के साथ-साथ अन्य उत्पाद मिलेंगे। ताकि बेहतर उत्पादन के साथ-साथ खेतों की उर्वरा शक्ति कायम रहें। फास्फेटिक उर्वरकों से नर्भिरता कम हो। उक्त बातें गन्ना विकास पदाधिकारी, बेतिया सर्किल रेमंत झा ने कही। वे एचबीएल के तत्वाधान में रूद्रपुर पटेरवा मेंं बुधवार को आयोजित किसान संगोष्ठी में किसानों के बीच बोल रहे थे। सहायक ईखायुक्त वेदव्रत कुमार ने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले में गन्ने की खेती की असीम संभावनाएं हैं। उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग किसानों को उन्नत प्रजाति के गन्ना बीज उपलब्ध करा रही है। किसानों की समस्याओं के त्वरित नष्पिादन के लिए विभाग दृढ संकल्पित है। जयवीर सिंह कनिय अभियंता वद्यिुत विभाग, उप महाप्रबंधक (गन्ना) विनोद कुमार, उप गन्ना प्रबंधक अजय तिवार...