गाजीपुर, नवम्बर 16 -- गाजीपुर। जनपद के सभी 16 राजकीय केंद्रों पर किसानों को लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज उपलब्ध है। किसान निर्धारत समय केंद्रों से बीज लेकर 15 नवंबर तक गेहूं की बुवाई कर लें। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग की ओर से किसानों को समय से सरसों, चना, मटर एवं गेहूं का बीज अनुदान 16 राजकीय कृषि बीज गोदाम से उपलब्ध कराये जा रहे है। साथ ही उच्च गुणवत्ता का बीज तथा अनुदान का लाभ अधिक से अधिक किसानों को प्राप्त हो सके। इसके लिए इस बार 16 राजकीय कृषि बीज गोदाम के अतिरिक्त अन्य संस्थाओं के तीन केंद्रों एचआईएल मरदह कासिमाबाद और जंगीपुर से भी गेहूं, चना, मटर एवं सरसों का बीज अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...