मऊ, दिसम्बर 13 -- मऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड द्वारा आयोजित एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम एवं नि:शुल्क विद्युत चलित चाक वितरण कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को निजामुद्दीनपुरा में आयोजित किया गया। साथ ही खादी ग्राम उद्योग विकास एवं सतत प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत ग्राम प्रधानों के लिए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने 50 पात्रों को नि:शुल्क विद्युत चलित चाक का वितरण किया। इसके अलावा जनपद के प्रत्येक विकास खण्डों से दो-दो ग्राम प्रधानों को जिन्होंने अपने ग्राम सभा में उत्कृष्ट कार्य किया है, उनको सम्मानित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यम...