जहानाबाद, मई 5 -- सर्वे में 669 लोग पाये गये भूमिहीन 352 परिवारों को आवंटित किया जा चुका सरकारी वासभूमि अरवल, निज प्रतिनिधि। डीएम कुमार गौरव द्वारा अभियान बसेरा-2 के अन्तर्गत सर्वेक्षित वासभूमि विहिन महादलित वर्ग, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के सुयोग्य श्रेणी के वास भूमिविहीन परिवारों के बीच पर्चा वितरण समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभियान बसेरा-2 के तहत पर्चा वितरण सरकार के महत्त्वपूर्ण योजना है। यह योजना के तहत सरकार द्वारा भूमि महैया कराने का निर्णय लिया गया है। उसी क्रम में 669 लोगों ऐसे पाये गये जो भूमिहीन थे, जिनका सर्वे किया गया। सर्वे के उपरांत सभी लाभार्थियों को वास स्थल हेतु भूमि उपलब्ध कराई गई। इसी क्रम में चिन्हित परिवारों में से 352 परिवारों को सरकार...