मुंगेर, अगस्त 14 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि प्रेमानन्द तिवारी सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुर, जमालपुर की ओर से श्रीकृष्ण-राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के कोषाध्यक्ष लाला उमेश नारायण वर्मा, संगीतकार पंकज कुमार व प्रधानाचार्य प्रभाष कुमार द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मौके प र विद्यालय के कक्षा नर्सरी से द्वितीय तक के करीब 50 बच्चों ने श्रीकृष्ण, राधा, बलराम, यशोदा, माखन चोर आदि की मनमोहक वेशभूषा धारण कर अपनी कला की प्रस्तुति दी, तथा अभिभावकों का मन मोहकर तालियां बटोरी। रंग-बिरंगे परिधान, मोरपंख, बांसुरी, माखन की हांडी और झांकी की प्रस्तुयिां वृंदावन की याद दिला दी। मौके पर आचार्या प्रज्ञा रानी ने बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास की सराहना करते हुए ...