लखनऊ, जून 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राजस्व परिषद ने 50 तसहीलदारों की तबादले किए गए हैं। इन्हें तुरंत नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। आयुक्त एवं सचिव एसबीएस रंगाराव ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। बालेंदु भूषण वर्मा बाराबंकी, आकांक्षा मिश्रा कुशीनगर, आशीष कुमार त्रिपाठी मिर्जापुर, अमित कुमार सिंह रामपुर भेजे गए हैं। शर्मानानंद औरैया, रवि कुमार सिंह गोरखपुर, सतीश चंद्र बघेल अलीगढ़, राकेश कुमार द्वितीय कानपुर देहात, अनिल कुमार प्रतापगढ़, मनोज कुमार शामली, जितेश वर्मा प्रशिक्षण केंद्र हरदोई, दिनेश अंबेडकरनगर, मनीष कुमार बुलंदशहर, गणेश सिंह उन्नाव भेजे गए हैं। नरेश चंद्र गाजीपुर, आनंद सिंह श्रावस्ती, प्रियंका फतेहपुर, राकेश कुमार प्रथम बदायूं, सुप्रिया चतुर्वेदी राजस्व परिषद, रामजी संत कबीरनगर, सुभाष चंद्र प्र...