बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- बलिया, एक संवाददाता। बलिया में बिजली संकट ने विकराल रूप ले लिया है। बुधवार की शाम से बिजली गायब रहने से बलिया शहरी एवं ग्रामीण फीडर के उपभोक्ता अंधेरे में डूबे रहे। इससे क्षेत्र में त्राहिमाम मचा रहा। बिजली विभाग में लगातार फोन की घंटियां बजती रहीं। बावजूद इसके विभाग के पास कोई जवाब नहीं मिल रहा था। लोग मोमबत्ती के सहारे दुकानदारी करते दिखाई दिए। ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी खराब थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...