बोकारो, दिसम्बर 13 -- बोकारो। हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ स्थित घर के पास भागलपुर मोड़ से दस दिसंबर रात दस बजे अपहृत जयंत सिंह का 50 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है, हरला पुलिस के जरिए उसकी तलाश अधूरी है। इधर मामले में आरोपी विनोद खोपड़ी व मुकेश राय भी पुलिस गिरफ्त से दूर है। अपहृत की पत्नी अमृता सिंह के थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। अपहृत जयंत सेक्टर आठ ए0 स्थित आवास संख्या 2197 से घटना की रात पास के दुकान से कुछ समान लेने निकला था। आठ दिसंबर को आरोपी से फोन पर मिली धमकी की वजह से वो सशंकित थी, छत से पति को देख रही थी। घर से बाहर निकलने पर चारपहिया व दोपहिया वाहन से कुछ संदिग्ध युवक मंडरा रहे थे। आशंकाओं से भरी अमृता छत से उतर कर घर से बाहर पहुंची, इतने में संदिग्ध युवकों का झुंड व उसके पति गायब ह...