चक्रधरपुर, जनवरी 4 -- बंदगांव, संवाददाता। कराईकेला थाना के मटकमबेड़ा गांव में पचास वृद्धाओं के बीच मुखिया कुश पूर्ति ने कम्बल वितरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के सौजन्य से गरीब, असहाय एवं विकलांग ग्रामीणों के बीच कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि सभी जरूरत मंद लोगों को कंबल मिले जिससे इस भीषण ठंड में राहत मिल सके। इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य मंगल सिंह बोदरा, तीरथ जामुदा वार्ड सदस्य आकाश बोदरा उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...