सीतापुर, जून 15 -- मानपुर, संवाददाता। खैराबाद ग्रामीण पावर हाउस से संचालित विद्युत लाइन खराब होने से करीब 50 गांवो के लोग इस भीषण गर्मी से निजात नहीं मिल पा रही है। इन गांवों के ग्रामीणों को करीब दो दिन से बिजली के दर्शन नहीं हुए हैं। किसानों की फसलें सूख रही हैं। किसान धान की पौध नहीं बो पा रहा है। जिन्होंने पौध बो दी है वह बिना पानी के सूख रही हैं। किसान विनोद यादव ने बताया तीन दिन से बिजली नहीं आई है, जिससे धान की पौध सूख रही है। यदि बिजली आती भी है तो लो वोल्टेज से ट्यूबवेल नहीं चल पाता है। इस साल जब से गर्मी शुरू हुई है तबसे ट्यूबवेल के लिए पर्याप्त वोल्टेज नहीं मिल पाया है। बिजली विभाग के कर्मचारी लोड अधिक होने का बहाना बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं। मुंडेरी निवासी लखन का कहना है कि तीन दिन से बिजली खराब है , जिससे इस भीषण गर्मी में बहु...