लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ में अब बनेंगे प्लास्टिक-फीकल स्लज सेंटर ग्रामीणों की भागीदारी से बदल रही गांवों की तस्वीर लखनऊ, प्रमुख संवाददाता राजधानी में 'एक रुपये में स्वच्छता अभियान ग्रामीणों की सामूहिक शक्ति का एक शानदार उदाहरण पेश किया है। जिले की 50 ग्राम पंचायतों ने पिछले चार महीनों में 13 लाख 62 हजार 735 रुपये का स्वच्छता शुल्क इकट्ठा किया है। यह धनराशि ग्रामीणों ने रोजाना मात्र एक रुपया जोड़कर जुटाई है। यह जानकारी डीएम विशाख जी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक में दी गई। बैठक में इस अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने इस एकत्रित राशि को स्वच्छता उपकरण खरीदने, सक्शन पंप लगवाने, आरआरसी (रिकवरी, रिडक्शन, रीसाइकलिंग) सेंटरों के रखरखाव और अतिरिक्त ई-रिक्शा खरीदने जैसे कार्यों पर खर्च करने के निर्देश दिए। बैठक में यह ...