बलिया, नवम्बर 21 -- चितबड़ागांव (बलिया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापामारी कर 50 किलो नकली मिठाईयां नष्ट कराई। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश कुमार सिंह गाजीपुर-बलिया की सीमा पर धर्मापुर में मिठाई दुकानों की जांच करने पहुंचे। टीम के आते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों से मिठाईयां छिपा दिए। कुछ दुकानों की जांच के दौरान सतीश कुमार सिंह ने चेतावनी देते हुए लगभग 50 किलो मिठाईयों की नष्ट करा दिया। बताया गया कि कुछ छोटे-छोटे दुकानदार जो मिठाईयां बना नही सकते, वे भरौली या चिलकहर की फैक्ट्री से मिठाईयां खरीदकर बेचते हैं। उन फैक्ट्रियों की जांच समय-समय पर की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...