मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 11 -- मोरना। खाद्य विभाग की टीम ने ककरौली क्षेत्र मे मिलावटी मावा, दूध बेचने वालों के खिलाफ छापा मारा। वहीं कई मिठाई विक्रेता दुकानों पर ताले लगाकर फरार हो गए। टीम ने बड़ी मात्रा मे मिलावटी मावा जब्त कर नष्ट कराया। गांव ढासरी व जटवाडा में शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा थाना पुलिस संग चार स्थानों पर छापा मारा और 12 स्थानों पर निरीक्षण किया। ढासरी में शाहनजर की प्रतिष्ठान से मावे का सैंपल लिया। जटवाडा से नसीम के यहां से मावे व मिश्रित दूध का सैंपल लिया। वहीं जटवाडा में सोनू तथा गांव कमहेड़ा में कल्लू के गन्ना कोल्हू मे गुड़ का सैंपल लिया गया। साथ ही 11 हजार 500 कीमत का 50 किलो नकली मावा जमीन में दबवाकर नष्ट कराया। कार्रवाई के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्रा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, विशाल चौधरी, वैभव...