कौशाम्बी, जून 12 -- मंझनपुर। कोतवाली क्षेत्र के सैदनपुर गांव निवासी बनवारी पुत्र अमरनाथ ने बताया कि करीब तीन साल पहले उसने पड़ोसी सिपत पुत्र रामलाल से डेढ़ लाख रुपया ब्याज पर लिया था। इसकी ब्याज हर महीने दे रहा था। नौ जून को पूरी रकम गवाहों के सामने लौटा दी। तब 50 किलो धान देने के लिए रह गया था। आरोप है कि दूसरे दिन आरोपी धान मांगने के लिए घर आया और पीड़ित की पत्नी को गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे दिलीप व बेटी पूजा के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी। इंस्पेक्टर संजय तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायल महिला का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...