सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- सोनबरसा। एसएसबी 51वीं बटालियन सोनबरसा के जवान व भुतही पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन में भारी मात्रा गांजा लदा एक ऑटो सहित एक तस्कर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए तस्कर की पहचान बैरगनिया थाना क्षेत्र के बेगाही वार्ड 13 ‌निवासी राम नरेश झा के पुत्र संजय कुमार झा के रुप में की गई है। कम्पनी कमांडर राहुल कुमार ढाका ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से एक तस्कर ऑटो से प्रतिबंधीत सामान पिलर संख्या 326/32 से सीतामढ़ी की ओर तेजी से जा रहा है। इसी बीच भुतही थाना क्षेत्र के फुलकाहा मोर एनएच 22 पर भुतही थाना के एसआई अमरनाथ ठाकुर, एएसाई पंचमणी कुमार व एसएसबी व सशस्त्र बल के साथ पहले से सूचना पर पहुंचकर वाहन चेकिंग शुरु की। इसी दौरान एक ऑटो आया, इसकी रोककर तलाशी ली तो अलग-अलग लाल पॉलिथीन में बांधा 50 किलोग्राम गांज...