जौनपुर, मार्च 5 -- मडियाहूं। कोतवाली पुलिस ने 50 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान नेवढ़िया थाना क्षेत्र के हथेंरा गांव निवासी प्रदीप सिंह पुत्र छांगुर सिंह के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह रात में क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान दिलावरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक कार आकर डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें कार चला रहे प्रदीप सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें कार से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मडियाहूं भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। कार की तलाशी के दौरान डिग्गी से दो बोरे में रखा 50 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। आरोपी का उपचार जिला चिकित्सालय में कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...