साहिबगंज, जुलाई 16 -- कोटालपोखर। प्रखंड के पथरिया, सोनाकड़ व आस पास के ग्रामीण इलाकों से कांवरियों का जत्था मंगलवार की शाम ट्रेन से सुल्तानगंज रवाना हुए। वहां से कांवरियों का जत्था गंगा जल भरने के बाद देवघर रवाना हुए। कोटालपोखर से रवाना होने से पहले श्रद्धालुओं ने गांव के मंदिरों में माथा टेका और यात्रा की सफलता की कामना की। भगवा वस्त्र धारण किये महिला-पुरुष श्रद्धालु ट्रेन से सुल्तानगंज पहुंचेंगे, जहां उत्तरवाहिनी गंगा स्नान कर जल लेकर पैदल कांवर यात्रा शुरू करेंगे। लगभग 105किलोमीटर की पदयात्रा के बाद वे बाबाधाम पहुंच कर बाबा जलाभिषेक करेंगे। उसके बाद कांवरियों का जत्था बासुकीनाथ, के लिए रवाना होगा। कई धार्मिक स्थलों पर दर्शन करते हुए सभी लोग अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचेंगे।इस जत्था मौजूद अलोक चंद्र, अंबुज चंद्र, पुष्पा देवी, दिनेश , रेखा...