चमोली, सितम्बर 28 -- न्याय पंचायत सिमली की विद्यालय स्तरीय शरदकालीन एवं शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग की 50 और 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आदर्श विद्या मंदिर कर्णप्रयाग के हिमांशु रावत ने प्रथम, ध्रुव ने ‌द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक 200 मीटर बालक वर्ग में उमा पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग के सार्थक प्रथम, हर्षित लिटिल फ्लावर द्वितीय रहे। 400 मीटर में प्रियांशु उमा पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग, बसंत आदर्श पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग 50 मीटर दौड़ में आरुषि चौहान सरस्वती शिशु मंदिर कर्णप्रयाग ने प्रथम हर्षिता डिमरी उमा पब्लिक स्कूल कर्णप्रयाग ने द्वितीय तथा सोनम राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाख तृतीय स्थान प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ में अंकिता आदर्श विद्या मंदिर कर्णप्रयाग हर्षिता उमा ...