वाराणसी, जून 28 -- वाराणसी। भिखारीपुर स्थित एमडी कार्यालय परिसर में घुसकर नारेबाजी करने और गेट का चेन तोड़ने के आरोप में शुक्रवार को 50 अज्ञात सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया। डिस्कॉम प्रबंधन के आदेश पर सिविल विभाग के अवर अभियंता अमित कुमार सिंह की तहरीर पर चितईपुर थाने में कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार समाजवादी पार्टी से कुछ लोग निजीकरण के विरोध में गुरुवार को एमडी कार्यालय के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। इस बीच मुख्य अभियन्ता (प्रशासन) ने मौके पर पहुंच कर ज्ञापन देने का आग्रह किया था। परन्तु उन्हें ज्ञापन नहीं सौपा गया। थोड़ी देर बाद सपाजन गेट को धक्का देने लगे। सुरक्षा प्रहरियों ने उन्हें रोकने का काफी प्रयास किया। इससे गेट पर लगी चेन टूट गई और परिसर में घुस गए। परिसर के अंदर भी नारेबाजी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...