बगहा, सितम्बर 22 -- बेतिया । चनपटिया के टिकुलिया स्थित मुथुट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी के तीन कर्मियों ने ग्राहकों से ऋण का 5.97 लाख रुपया वसूल कर कंपनी में नहीं जमा कराया है। ठगी के इस मामले में कंपनी के डिविजनल मैनेजर बेगूसराय जिला के तेघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा वार्ड नंबर आठ खाजे जहानपुर निवासी प्रणय कुमार सिन्हा ने चनपटिया थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि प्रणय कुमार सिन्हा की शिकायत पर पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के आमोदेई निवासी संजय कुमार ठाकुर, पिपरा कोठी थाना के पंडितपुर निवासी मनीष कुमार व चौतरवा थाना क्षेत्र के सिकतौर हरपुर निवासी अनीश कुमार को नामजद किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कंपनी के टिकुलिया शाखा में संजय कुमार ठाकुर सहायक शाखा प्रबंधक व अन्य दोनों आरोपित अनीश क...