मधुबनी, दिसम्बर 31 -- मधुबनी। जिले में पीएम आवास योजना में दर्ज 5.77 लाख लाभुकों के नाम का सर्वे होगा। ये वैसे लाभुक हैं जिनके नाम आवस प्लस में 2024 में जोड़े गये थे। इसके सर्वे कार्य में करीब 376 चेकर लगाए गये हैं। मंगलवार को डीआरडीए सभागार में जिले के सभी बीडीओ व चेक में नियुक्त विभन्नि स्तर के पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशक्षिण दिया गया। डीडीसी सुमन प्रसाद साहु ने बताया कि जिले में करीब दर्ज 577134 लाभुकों के नाम आवास प्लस सर्वे में जोड़े गये। अब इन लाभुकों को भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मधुबनी जिले में भी करीब 376 चेकर को नियुक्त किया गया है। प्रधान सचिव के नर्दिेश पर सभी लाभुकों के नाम का सत्यापन करना है। हर हाल में इस सर्वे का काम 15 जनवरी तक पूरा करने का नर्दिेश दिया गया है। सही लाभार्थियों के चयन के लिए अभिलेखों ...