मेरठ, जनवरी 15 -- ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के नूर नगर में मकान दिलाने के नाम पर एक युवक ने महिला से 5.60 लाख रुपये ले लिए। काफी समय बाद महिला ने मकान का बैनामा करने को कहा तो आरोपी ने मारपीट की। थाना ब्रह्मपुरी पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ब्रह्मपुरी के नूरनगर निवासी गुलिस्ता पत्नी शब्बीर ने बताया कि उज्जवल गार्डन निवासी सलमान उर्फ ओडी ने उससे मकान दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिए थे। तीन साल बाद भी सलमान ने जब मकान नहीं दिलाया तो गुलिस्ता ने रुपए वापस मांगे। आरोप है कि 12 जनवरी को सलमान ने मकान की रजिस्ट्री करने को कहा लेकिन रजिस्ट्री नहीं कराई। इसके बाद महिला ने रुपये वापस मांगे तो मारपीट की और आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...