वाराणसी, फरवरी 21 -- वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के काजीपुरा कलां निवासी मो. हाशिम अंसारी की तहरीर पर पुलिस ने जाइमा डेवलपर्स के डायरेक्टर बेनियाबाग निवासी हारिस रजबी के खिलाफ 5.50 लाख की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मो. हासिम ने बताया कि अक्तूबर 2013 में बिल्डर से दो फ्लैट 36 लाख में लेने की बात तय हुई। इसके लिए एग्रीमेंट हुआ। इसके बाद अलग-अलग बार में 5.50 लाख रुपये ले लिये। इसके बाद फ्लैट देने से मना कर दिया। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...