हल्द्वानी, जनवरी 22 -- भीमताल। धारी पोखराड़ से कसियालेख मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए 5.47 करोड़ की स्वीकृति मिली है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डामरीकरण के लिए राशि स्वीकृति कर दी है। जिसका शासनादेश भी जारी हो गया है। जल्द मोटर मार्ग पर डामरीकरण शुरू किया जाएगा। भीमताल विधानसभा क्षेत्र की सभी सड़कों को सही करने का कार्य किया जा रहा है। वहीं विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...