बांका, नवम्बर 5 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में इस खरीफ मौसम में मानसून की अच्छी बारिश होने से किसानों के धान का कटोरा भरने की संभावना है। इस साल यहां 1 लाख 11 हजार हेक्टेयर भूमि में धान की खेती हुई है। जिससे यहां 5 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान के उत्पादन की उम्मीद है। इसको लेकर कृषि विभाग ने धान के उत्पादन का अनुमानित आंकडा पेश किया है। जिसमें 5 लाख 41 हजार मीट्रिक टन धान के उत्पादन की संभावना जताई गई है। यहां सबसे अधिक धोरैया प्रखंड में 78 हजार 212 एमटी, रजौन प्रखंड में 65 हजार 375 एमटी, अमरपुर प्रखंड में 63 हजार 96 एमटी, व शंभूगंज प्रखंड में 57 हजार 300 एमटी धान के उत्पादन की संभावना है। हालांकि, मोंथा तूफान की वजह से हुई बेमौसम बारिश से धान के फसल को थोडा नुकसान हुआ है। जिसका आंकलन कृषि विभाग की ओर से किया जा रहा है। जिससे धान उत्पादन...