वाराणसी, मार्च 1 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मोहनसराय अंडर-पास के निकट शनिवार सुबह मादक पदार्थों की तस्करी के अंतरप्रांतीय गिरोह का सदस्य उस्मानपुरा (जैतपुरा) निवासी रामबाबू 5.4 किग्रा चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ की वाराणसी इकाई और रोहनिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे दबोचा गया। पूछताछ में रामबाबू ने बताया कि गैंग का सरगना नीलकंठ (चैक) निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा उसका पुराना दोस्त है। देवेन्द्र मिश्रा और उसका भाई महेंद्र गिरोह चलाते हैं। दोनों हिमाचल प्रदेश निवासी तनु से माल मंगाते हैं। मुकेश मिश्रा उर्फ श्याम और मिठ्ठू मादक पदार्थ ग्राहकों तक पहुंचाते हैं। रामबाबू ने बताया कि देवेंद्र मिश्रा और उसके भाई महेंद्र ने 20 हजार रुपये का लालच देकर उसे 22 फरवरी को अपने साथ बनारस स्टेशन से दिल्ली ले गए। दिल्ली से तीनों मनाली गए। ...