रामपुर, नवम्बर 25 -- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार देने के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का महाअभियान आज से शुरू होगा। इस अभियान में जिले भर में 5.29 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य तय किया गया है। केंद्र सरकार की गरीबों के लिए पांच लाख तक के मुफ्त उपचार वाली आयुष्मान भारत योजना से काफी परिवार वंचित हैं। पात्र होने के बाद भी इन परिवारों के लाखों लोगों के आयुष्मान कार्ड तक नहीं बन सके हैं। इन परिवारों को आयुष्मान से जोड़ने के लिए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष आयुष्मान कार्ड अभियान बुधवार से शुरू हो रहा है। शासन के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी कर ली है। 25 दिसंबर तक कैंप में सहयोग कर छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। आज से जिले की सभी नगर पालिका...