कानपुर, जुलाई 23 -- कानपुर। जिले में पशुधन को खुरपका-मुंहपका जैसे संक्रामक रोग से बचाने के लिए बुधवार से विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम पशुधन की रक्षा और किसानों की आजीविका को सुरक्षित रखने के लिए महत्वपूर्ण है। अभियान सात सितम्बर तक चलेगा। जिलेभर में 37 टीमें गठित की गई हैं। प्रत्येक टीम में एक पशु चिकित्साधिकारी, एक पशुधन प्रसार अधिकारी और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित कुल पांच सदस्य कार्यरत रहेंगे। अभियान में सभी टीमें पशु चिकित्सा वाहनों से क्षेत्रवार टीकाकरण करेंगी। डीएम ने कहा कि कोई भी पशु टीकाकरण से वंचित न रहने पाए। इसमें कृषि उपनिदेशक डॉ. आर वर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आईडीएन चत...