हापुड़, अगस्त 18 -- बुलंदशहर से चलकर तिलकब्रिज जाने वाली शटल पैसेंजर ट्रेन का संचालन पटरी पर नहीं लौट पा रहा है। इससे दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को ट्रेन का संचालन 5.24 घंटे देरी से पहुंची।वहीं गरीब रथ, नौचंदी, मेमू, आला हजरत एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें भी देरी से चली। बुलंदशहर से चलकर तिलकब्रिज को जाने वाली शटल पैसेंजर का हापुड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय सुबह 6:35 बजे निर्धारित है। लेकिन करीब पिछले एक सप्ताह से रोजाना ही घंटों देरी से ट्रेन का संचालन हो रहा है, जिस कारण गाजियाबाद, दिल्ली को जाने वाले रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवार को ट्रेन को रिशेड्यूल कर 5 घंटे 25 मिनट देरी से कराया गया। हालांकि रविवार को अवकाश होने के कारण ट्रेन के देरी से संचालन होने के कारण इसके लेटलतीफी के क...