हरिद्वार, मई 2 -- पथरी, संवाददाता। पथरी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान धनपुरा से 5.10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक धनपुरा पीर के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। तभी बाइक पर सवार एक युवक लक्सर की ओर से धनपुरा की जा रहा था। पुलिस ने युवक को चेकिंग करने के लिए रोक लिया तो उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसकी बाइक से चाबी निकाल ली गई और उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 5.10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शोएब पुत्र मुन्तजिर निवासी धनपुरा बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...