खगडि़या, जून 13 -- बेलदौर । एक संवाददाता पीरनगरा एडिशनल पीएचसी गुरुवार की दोपहर ढाई बजे के करीब सुनसान था। यहां कोई डाक्टर अथवा स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित नहीं थे। सभी कमरों में ताला लगा हुआ था एवं अंदर में एक बाइक खड़ी थी। एक गार्ड, एक ममता एवं दो सफाई कर्मी अपने अपने कक्ष में बैठे हुए थे। कैंजरी पंचायत के गवास निवासी संजय शर्मा खुजली एवं बुखार के दवा के लिए एक घंटे से ज्यादा देर से डॉक्टर के आने के इंतजार में बैठे हुए थे। अस्पताल में ड्यूटी में तैनात एएनएम अस्पताल के बगल में स्थित अपने एसी युक्त आवास में आराम फरमा रही थी। मरीजों एवं उनके सहायकों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए लगाया गया आरओ फिल्टर आधा अधूरा रहने के कारण अनुपयोगी बना हुआ है। अस्पताल परिसर में आने वाले लोगों के लिए धूप एवं गर्मी से बचाव के लिए कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की ग...