नई दिल्ली, अक्टूबर 22 -- टाटा मोटर्स के फेस्टिव सीजन 2025 बेहद शानदार बीता है। दिवाली के साथ खत्म हुए इस सीजन के दौरान कंपनी ने 1 लाख से ज्यादा कार बेचीं। कंपनी की सेल्स में उसकी सबसे पॉपुलर और कई बार देश की नंबर-1 कार रह चुकी पंच SUV का भी अहम रोल रहा। दरअसल, नवरात्रि से दिवाली तक 30 दिनों के दौरान पंच की 32,000 यूनिट बिकीं। इस तरह इसे सालाना आधार पर 29% की ग्रोथ मिली। बता दें कि पंच की सितंबर में भी 15,891 यूनिट बिकी थीं। GST 2.0 के बाद पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,49,990 रुपए हो गई है। भारत में इसका मुकाबला मारुति फ्रोंक्स, हुंडई एक्सटर, निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर जैसे मॉडल से होता है। यह भी पढ़ें- Rs.7.31 की इस SUV को 30 दिन में 38000 लोगों ने खरीदा; ये क्रेटा या विटारा नहींटाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस टाटा पंच में 1.2 लीटर...