शाहजहांपुर, अगस्त 31 -- तहरीक दावत-ए-इस्लामी इंडिया की ओर से 12 रबी उल नूर गरीब के मौके पर इस वर्ष भी जुलूस-ए-मौलूद निकाला जाएगा। यह जुलूस 5 सितंबर, शुक्रवार सुबह 8 बजे रेलवे स्टेशन के सामने स्थित जामा नूरी मस्जिद से शुरू होगा। जिला नाजिम हाफिज मोहम्मद अनीस अंसारी ने बताया कि जुलूस को शहर पेश इमाम हजरत मौलाना हुजूर अहमद मौजम साहब हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जुलूस रवाना होने से पहले हरीम बाग में मदनी रुखून व बबरूबागत की जियारत कराई जाएगी और इमामिया इमाम का सिलसिला भी जारी रहेगा। यह जुलूस पारंपरिक मार्गों से होता हुआ मौलाना अंता ब्जान चौकी के पीछे दलदल वाली मस्जिद में पहुंचकर जुमे की नमाज के साथ सम्पन्न होगा। अंसारी ने बताया कि यह 1500वां यौमे विलादत है और जिले के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। उन्होंने अपील की कि जुलूस में शामिल होने वाले लोग ...