शामली, दिसम्बर 26 -- थाना भवन पुलिस ने एक संदिग्ध के कब्जे से लगभग 125 ग्राम चरस बरामद की है पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई चरस की अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सवेरा के अंतर्गत थाना भवन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनि. अरविन्द कुमार पुलिस टीम अंकुर निर्वाल व अनिल कुमार के साथ के साथ नगर में ग्रस्त कर रहे थे इसी दौरान मुख्य मार्ग पर कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध युवक घूमता हुआ नजर आया जिसे पुलिस ने पड़कर पूछताछ की। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम सूरज पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम लतीफगढ़ थाना थानाभवन बताया। युवक के कब्जे से 125 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी है। पुलिस का कहन...