मोतिहारी, नवम्बर 29 -- रक्सौल,एक संवाददाता।नेपाल में 5 मार्च 2026 को होने वाले प्रतिनिधि सभा के चुनाव (आम चुनाव) के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। जिसके तहत सुरक्षा व्यवस्था को अभूतपूर्व रूप से सुदृढ़ किया जा रहा है। देश की आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए, राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने इस महत्वपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के लिए नेपाली सेना की तैनाती को अपनी स्वीकृति दे दी है। राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता प्रदीप कुमार कोइराला ने मीडिया को बताया कि यह मंजूरी मंत्रिपरिषद की सिफारिश पर प्रदान की गई है। सेना की तैनाती का यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक और केंद्रीय सुरक्षा समिति की सिफारिशों पर आधारित है। ऐतिहासिक कदम के तहत, इस बार सेना की तैनाती चुनाव से केवल एक महीने पहले के बजाय, लगभग तीन महीने पहले ही होगी। नवंबर 2025के बाद स...