देवघर, मई 8 -- देवघर कार्यालय संवाददाता बाघमारा अवस्तिथ इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) से बसों का संचालन पूर्ण रूप से 10 अप्रैल से किया जा रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा नियमों की अवहेलना करते हुए यत्र-तत्र चौक-चौराहे से बसों का संचालन को लेकर सघन जांच अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों के संचालन के नाम पर चौक-चौराहों से गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है। उसी को लेकर बुधवार को जांच अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वाली 5 बसों जेएच-04-एसी-4025, जेएच-15-एल-6665, बीआर-10-वाई-7411, जेएच-15-एम-7845, बीआर-51-जी-5303 से फाइन वसूला गया। साथ ही 2 बसें जब्त की गयी। सघन जांच अभियान चलाकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आदेश का अनु...