बिहारशरीफ, फरवरी 27 -- 5 फाइलेरिया रोगियों को दी गयी मेडिकल किट फोटो : फाइलेरिया किट : बिहारशरीफ प्रखंड की जोरारपुर पंचायत में मेडिकल किट के साथ फाइलेरिया रोगी। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। प्रखंड की जोरारपुर पंचायत स्थित अस्पताल में गुरुवार को पांच फाइलेरिया रोगियोंको मेडिकल किट दी गयी। सीएचओ सानु रहमान ने कहा कि हाथीपांव मरीजों के लिए यह किट लाभकारी है। इसके इस्तेमाल से उन्हें रोग के प्रबंधन में आसानी होती है और पांव का सूजन भी कम होता है। फाइलेरिया मरीजों को अपने ग्रसित पैर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाथीपांव और हाइड्रोसिल दोनों फाइलेरिया है। ऑपरेशन द्वारा हाइड्रोसिल का इलाज संभव है। वार्ड सदस्य सोनू कुमारी ने कहा कि फाइलेरिया के बारे में फैली भ्रमात्मक बातों पर ध्यान नहीं दें। सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के दौ...