पटना, अगस्त 21 -- राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और लालू परिवार से निष्कासित बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने नए सोशल मीडिया पोस्ट से सियासी गलियारे में खलबली मचा दी है। तेज प्रताप यादव ने गुरुवार रात को ट्वीट कर दावा किया कि 5 परिवार के लोगों ने मिलकर उनकी राजनीति खत्म करने का षडयंत्र किया है। वह कल (शुक्रवार) को इन लोगों का चेहरा और चरित्र जनता के सामने लेकर आएंगे। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने कहा कि वह इन 5 परिवार के लोगों के हर षडयंत्र का पर्दाफाश करेंगे। तेज प्रताप यादव के इस पोस्ट पर बिहार के सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। उनका इशारा किस ओर है, इस बारे में तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि, तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में किसी के नाम का जिक्र नहीं किया है। हालांकि, उन्हो...