बोकारो, नवम्बर 25 -- जरीडीह प्रखंड ग्रामीण जलापूर्ति योजना के खुंटरी स्तिथ पानी टंकी से रोजाना सुबह दस पंचायतों के घर घर मिलने वाला सप्लाई पानी विगत पांच दिनों से बंद है। बंद का कारण सिस्टम में काम करने वाले आठ कर्मियों को पांच महीने से मानदेय का नहीं मिलना बताया जाता है। नतीजतन इन कर्मियों ने 22 नवंबर से सिस्टम में काम करना बंद कर दिया है। सिस्टम की देखरेख करने वाले बहू पंचायत समिति ने तथा पेयजल आपूर्ति विभाग ने अबतक इनकी मांग पर सुधि नहीं ली है। कर्मी सरयू महतो , चीकू मिश्रा , बिशेश्वर ठाकुर , सत्यम मिश्रा , अरुण मरांडी , मुकेश महतो आदि ने बताया कि बिजली की आस देखकर दिन रात काम करते हैं। काम तो लिया जाता है पर मानदेय नहीं। पैसे के आभाव के कारण राशन दुकानदार ने भी उधार देना छोड़ दिया है। मानदेय बढ़ाने की मांग भी नहीं सुनी जाती है। इस संबंध...